शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव में मामूली बातों को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक बालक के साथ मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार बसबिट्टा गांव के सिंटू कुमार के पुत्र सन्नी कुमार बहियार से अपने घर आ रहा था. जहां घर पहुंचने के पूर्व रास्ते में बैठे ब्रह्मदेव सिंह पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. जिसके बाद ब्रह्मदेव सिंह भड़क गये और सिंटू कुमार के पुत्र सन्नी कुमार पर ही पत्थर फेंकने का आरोप लगाकर उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. घटना के बाद रोते बिलखते सन्नी कुमार अपने माता संगीता देवी और पिता सिंटू कुमार के साथ थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए ब्रह्मदेव सिंह के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी ब्रह्मदेव सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उधर पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है