प्रतिनिधि,शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलारी मोड़ पर ताजिया निशान के दौरान निकाले गये जुलूस के समय मामूली बातों को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें महथुडीह गांव के एक पक्ष के मो. सिराज पिता मो. इस्लाम जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मोहर्रम को लेकर शनिवार को ताजिया जुलूस निकाला गया था. जहां बेलारी मोड़ पर मामूली बातों को लेकर महथुडीह गांव के मो. सिराज को जोगनी गांव के मो. प्रवेश और मो. शकील से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया दो पक्षों के बीच जमकर लाठी और डंटा चला. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत किया. मारपीट में एक पक्ष के मो. सिराज पिता मो. इस्लाम महथुडीह गांव के जख्मी हो गया. घटना को लेकर जख्मी मो. सिराज ने जोगनी गांव के मो. परवेज, मो. शकील और मो. फरमान के विरुद्ध गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है. वहीं आरोपी मो. परवेज सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले को शांत कर जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है