सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील
धोरैया. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम कराने को लेकर शुक्रवार को विभिन्न मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया गया. धोरैया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च धोरैया बाजार, कुर्मा, करहरिया, सगुनिया, बट़सार होते हुए गादीचक पहुंचा पुनः वापस होकर धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग में भी गयी. इसके साथ ही धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर चलना आदि गांव में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की गयी. पुलिस ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण करते हुए लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ढिलाई नहीं बरती जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान भी सुरक्षा मुस्तैद रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है