शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव निवासी एक युवती बुलबुल कुमारी पिता कारु यादव ने प्रेम-प्रसंग में गांव के ही युवक शिवम कुमार पिता ललन यादव से मंदिर में शादी कर लिया था. लेकिन बुलबुल कुमारी व उसके माता पिता द्वारा शिवम कुमार के परिजन को तीन बीघा जमीन लिखने का दबाव बनाया जा रहा हैं. वहीं शिवम कुमार के माता सोनी देवी ने बताया कि हम बुलबुल कुमारी को अपनी पुत्रवधू मानकर घर में रखे. लेकिन मेरी पुत्रवधू भागकर अपने माता-पिता के घर चली गयी. जब जमीन लिखने से विवाहिता के पति और उसके सास व ससुर ने इनकार किया तो विवाहिता के पिता कारू यादव सहित चार लोगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. घटना के बाद पीड़िता सोनी देवी पति ललन यादव ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को लिखित रूप से देते हुए चार लोगों के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है