शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. जानकारी के अनुसार मोहनपुर गांव के शबनम कुमारी पिता सुधीर दास अपने घर में थी. इसी दौरान पड़ोस की एक युवती आयी और मोबाइल पर अन्य लड़कों से बात करने लगी. इसके बाद उसके परिजनों ने देख लिया तो शबनम कुमारी पिता सुधीर दास पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा. जब शबनम कुमारी ने विरोध किया तो इंद्रदेव दास, रिंकू दास, टिंकू दास ने घर में घुसकर युवती शबनम कुमारी को गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी इंद्रदेव दास सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले का जांच पड़ताल की जा रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है