बेलहर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन देवधाम मंदिर परिसर के पास पूर्व विधायक रामदेव यादव, आचार्य जयदेव महाराज, भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह, मनोज सिंह, शैलेंद्र कुमार मंटू, पंकज भगत आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. वहीं रामनवमी शोभायात्रा बेलहर बाजार होते हुए बस्ती, गोवाचक, लौढ़िया, बाराड़ीह, बहजोरा, श्रीनगर आदि गांव होते हुए देवधाम मंदिर परिसर में वापस आया. बाइक शोभायात्रा के साथ उज्जैन के कलाकारों के द्वारा भस्म आरती तथा भगवान शिव की अघौड़ नृत्य कला का प्रदर्शन काफी आकर्षक का केंद्र रहा. साथ ही साथ राम दरबार शिव दरबार आदि की भी झांकियां निकाली गयी. रामनवमी शोभायात्रा में हजारों मोटरसाइकिल के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल हुए. शोभायात्रा के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया. शोभायात्रा के आयोजन अध्यक्ष आर्यन भगत, सचिन आशीष कुमार भगत धर्मरक्षक के अलावे गोलू यादव, सुधांशु कुमार, बंटी बाबा, आदित्य भगत, शुभम कुमार, सुभाष कुमार, मोनू कुमार, उत्तम कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू भगत आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है