सुईया, घोरमारा व कठौन में भी युवाओं ने दिखाए खेल व करतब जुलूस से लेकर पहलाम तक क्षेत्र में मुस्तैद रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कटोरिया. कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम की दसवीं पर भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया. कटोरिया बाजार के अलावा मुड़ियारी, कठौन, घोरमारा, राजासारे, सुईया आदि इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाले गए ताजिया जुलूस में युवाओं की टोली ने विभिन्न खेल व करतबों का प्रदर्शन किया. फिर देर रात्रि करबला में शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया का पहलाम किया गया. ताजिया जुलूस व पहलाम को लेकर जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मुस्तैद होकर भ्रमणशील रहे. कटोरिया चौक, राधानगर हाट, सुईया बाजार सहित अन्य जगहों पर युवाओं की टोली ने लाठी, चाकू, तलवार, पाईप, ट्यूब आदि से विभिन्न प्रकार के खेलों व करतबों का प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ताजिया, निशान व इस्लामिक झंडा के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी लहराया गया. कटोरिया बाजार के मुस्लिम टोला, थाना रोड, मुड़ियारी मोड, कठौन, घोरमारा, राजासारे, सरकंडा, जीरोपहरी आदि गांवों में भी ताजिया जुलूस निकाल कर खेलों का प्रदर्शन करने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से पहलाम किया गया. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बीडीओ विजय कुमार सौरभ, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार आदि अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ मुस्तैद रहे. वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, उपचेयरमैन प्रतिनिधि सह कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, वार्ड पार्षद मासूक अंसारी, शिवशंकर दास आदि भी कटोरिया, कठौन व राधानगर में आयोजित ताजिया जुलूस में शरीक हुए. -करतब के दौरान युवक ने पीया किरासन तेल, देवघर रेफर कटोरिया बाजार के थाना रोड में रविवार की शाम ताजिया जूलूस के दौरान करतब दिखाने के क्रम में एक युवक ने भूलवश किरासन तेल पी लिया. इसके साथ ही युवक की स्थिति बिगडने लगी. थाना रोड निवासी मो शैर उद्दीन के 35वर्षीय पुत्र मो रिंकू को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है