शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत ललवामोड़ गांव में आग लगने से एक घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार ललवामोड़ गांव में वार्ड संख्या 14 के निवासी महेंद्र मांझी के घर में गुरुवार की रात अज्ञात तरीके से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान महेंद्र मांझी के घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज आदि घरेलू सामग्री जलकर बर्बाद हो गया. गनिमत कहे कि आग लगने के बाद घर के अंदर सोये महेंद्र मांझी और उसके परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. आग लगने की शोर पर दौड़े ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लगभग पचास हजार की क्षति होने का अनुमान लगाया गया हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. मुखिया द्वारा घटना की जानकारी अंचल प्रशासन को दे दी गयी है. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि घटनास्थल पर प्रभारी अंचल निरीक्षक को आग से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है