प्रतिनिधि, बौंसी. बौंसी बाजार स्थित मुख्य चौक पर कांवरियों की सेवा के लिए लगाये जाने वाले शिविर को लेकर गुरुवार को समिति सदस्यों ने आवश्यक बैठक की. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष डाक बम सेवा शिविर के नाम से यहां पर शिविर लगाया जाता है. बैठक की अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह ने की. इस दौरान कांवरियों की सेवा को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी है. मालूम हो कि वर्ष 1993 से ही यहां पर डाकबम सेवा शिविर लगाया जा रहा है. इस वर्ष 32वें शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के जरिये कांवरियों के लिए पेयजल, चिकित्सा, फल, मिठाई, शरबत, गर्म पानी इत्यादि की व्यवस्था की जाती है. मौके पर सेवा समिति के सीताराम साह, बिनोद पोद्दार, रोनु सिंह, किशोर मंडल, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, बिक्रम कुमार, गोलू कुमार, सन्नी कुमार, विकास झा, अजय यादव, पिंटू घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है