कटोरिया. थाना क्षेत्र के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत कड़वामारण गांव में बुधवार को बकरी को खिलाने के लिए पत्ता तोड़ने के दौरान सोहड़ा पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कड़वामारण गांव निवासी स्व तेजो मंडल के 45वर्षीय जख्मी पुत्र नेमानी मंडल को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है