बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के बांक ललमटिया गांव में शुक्रवार को तालाब में डूब कर छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुशील किस्कू और संगीता मुर्मू का पुत्र शेखर किस्कू उत्क्रमित मध्य विद्यालय ललमटिया से अपने पांच दोस्तों के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकला. इसके बाद वह घर ना जाकर गांव से थोड़ी दूर स्थित सरकारी तालाब में जाकर नहाने लगा. बताया जाता है कि तालाब से पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की गयी थी. जिसकी वजह से तालाब में गहरा गड्ढा हो गया था. नहाने के दौरान बालक इस गड्ढे की ओर चला गया. तैरना नहीं आने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. साथ आये दोस्त बिना शोरगुल किये वहां से फरार हो गये. काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तब परिजनों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी और मामले की जानकारी मिलने पर शव को तालाब से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. बालक की मौत के बाद दादा देवीलाल किस्कू, माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है