27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोपाल के कोलार डैम में डूबने से छात्र की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

भोपाल के कोलार डैम में डूबने से छात्र की हुई मौत,

प्रतिनिधि, बौंसी मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित कोलार डैम में पिकनिक मनाने गये अद्वैत मिशन के पूर्ववर्ती छात्र की डूबकर मौत हो गयी. घटना के बाद पंजवारा थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह के घर में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि इनका 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह राजपूत अपने चार दोस्तों के साथ कोलार डैम नहाने गया था. युवक भोपाल में एक वर्ष से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. जबकि उनके अन्य दोस्त बी फार्मा व अन्य पढ़ाई में लगे हुए थे. बताया जाता है कि रविवार को अपने दोस्तों के साथ डैम स्नान करने गया. जहां गहरे पानी में जाने से दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतक के पिता बौंसी थाना क्षेत्र के गुरुधाम मोड़ के पास इंजीनियर वर्कशॉप चलाते हैं. जानकारी मिलने के बाद परिजन शव लाने के लिए भोपाल निकल चुके हैं. बताया जाता है कि 13 जुलाई को मृत छात्र अपने चार दोस्तों के साथ कोलार डैम के सुनसान जगह पर नहाने चले गये थे. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा गया है कि कैसे डूबने से युवक की मौत हुई है. छात्र की मौत के बाद दादी मीरा देवी, मां पूजा देवी, भाई आयुष सहित अन्य परिजन का रो-रोकर कर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था जो पढ़ने में काफी तेज था. पिता को उम्मीद थी कि पुत्र पढ़ाई पूरी कर एक सफल इंजीनियर बनेगा. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel