रजौन थाना क्षेत्र के मधाय के समीप घटी घटना, वाहन जब्त, चालक फरार
बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के मधाय पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को साइकिल सवार नवम वर्ग की छात्रा दुर्गा कुमारी को अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने बुरी तरह कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी ग्राम निवासी विकाश कुमार उर्फ बबलू मंडल की पुत्री के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी साइकिल से टेकनी गांव से भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग होकर मधाय गांव ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बालू लदे एक ट्रैक्टर के लापरवाह चालक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. इधर आनन-फानन में पुलिस सहित परिजनों की मदद से जख्मी छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंचते ही वहां के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया है. रजौन पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि रजौन थाना में ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है