बेलहर. थाना क्षेत्र के बेला गांव से पुलिस ने अवैध बालू खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. इस संबंध में खनन विभाग को जांच के लिए प्रतिवेदन भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह-सुबह गश्ती के क्रम में पुलिस ने एक ट्रैक्टर को बालू लेकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए देखा, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक बालू को सड़क के किनारे गिराकर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. पुलिस के द्वारा पीछा करने पर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन विभाग को जांच के लिए प्रतिवेदन भेजी गयी है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है