23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिजनों से बिछड़ा दो वर्षीय बालक, राहगीर ने पहुंचाया थाना

शहर के गांधी चौक पर रविवार को दो वर्षीय एक बालक अपने परिजन से बिछड़ गया. जानकारी के अनुसार बालक गांधी चौक पर रो रहा था.

बांका. शहर के गांधी चौक पर रविवार को दो वर्षीय एक बालक अपने परिजन से बिछड़ गया. जानकारी के अनुसार बालक गांधी चौक पर रो रहा था. बालक को रोता देख राहगीर निरंजन कुमार ने बालक से उनका नाम व पता पूछा, लेकिन कुछ भी बताने में असमर्थ रहा. जिसके बाद राहगीर ने बालक को लेकर थाना पहुंचकर उसे पुलिस को सुपूर्द कर दिया. पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार बालक अपने परिजन से बिछड़ गया है. मामले की सूचना चाइल्ड लाइन को दे दी गयी है. — बाइक दुर्घटना में दो कांवरिया जख्मी बांका. शहर के आजाद चौक पर बाइक दुर्घटना में दो कांवरिया जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सिवान जिला निवासी कांवरिया संतोष यादव व बिनोद यादव बाइक से बाबा धाम पूजा कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान आजाद चौक के समीप बीच सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. जिससे दोनों गिरकर जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी दोनों का प्राथमिक उपचार किया. — दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग जख्मी बांका. बेलहर थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार वकील पंडित अपने खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर बगल के जवाहर पंडित के खेत से लेकर जा रहा था. इसी क्रम में दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट में एक पक्ष के वकील पंडित, इंद्रदेव पंडित व सचिन कुमार एवं दूसरे पक्ष के धीरज कुमार जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel