27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पीड़न से परेशान महिला 181 टोल फ्री नंबर पर करा सकती है शिकायत दर्ज

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

– जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण बांका. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी व महिला थाना प्रभारी ब्यूटी कुमारी के द्वारा बुधवार को वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर के द्वारा संधारित पंजी एवं संचिकाओं की जांच की गयी. मालूम हो वन स्टॉप सेंटर महिला उत्पीड़न के रोकथाम के लिए कार्य करती है. केंद्र प्रशासक निशा कुमारी ने बताया है कि जब कोई महिला उत्पीड़न की शिकार होती है. और वन स्टॉप सेंटर अपनी शिकायत दर्ज कराने आती है. तो सर्वप्रथम पीड़ित महिला की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कर समस्या को जानने का प्रयास किया जाता है. उसके बाद आवेदन प्राप्त किया जाता है. आवेदन के साथ आवेदिका का पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक होता है. इसके बाद पंजीकृत कर विपक्षी को नोटिस कर वन स्टाफ सेंटर में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाता है. दोनों की आवश्यकता अनुसार अलग-अलग एवं एक साथ काउंसलिंग कर अपनी आपसी समझौता करने का प्रयास किया जाता है. जिसमें जरूरत के अनुसार पुलिस एवं न्यायिक सहायता भी आवेदक को उपलब्ध करायी जाती है. वहीं 181 एक केंद्रीकृत महिला हेल्पलाइन नंबर है. जो 24 घंटे कार्य करती है. कोई भी महिला जो उत्पीड़न की शिकार है. वह अपनी शिकायत 181 टोल फ्री नंबर पर डायल कर कर सकती है. निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर के केस वर्कर अंजना कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सावित्री कुमारी, महिला होमगार्ड नूतन कुमारी, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश शर्मा, लेखा सहायक उत्कर्ष आंनद, एमटीएस विष्णु कुमार भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel