सिचाई के लिए खींचे गए बिजली तार के टूटकर गिरने से हुई घटना चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत अंतर्गत भरथनतरी गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भरथनतरी गांव निवासी शिबू प्रमाणिक के 21वर्षीय पुत्र गूंजन प्रमाणिक के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए खींचे गए बिजली तार के अचानक टूट जाने से युवक करंट की चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजन उसे चांदन पीएचसी ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर चांदन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. चांदन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है