धोरैया.
धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव में शनिवार की शाम बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक खैरा गांव निवासी गिरीश यादव का करीब 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव बताया जाता है. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार अखिलेश अपने घर के बगल में लगे समरसेबल पर स्नान करने गया था तभी समरसेबल में लगे नंगे तार की चपेट में आने के साथ ही गिर कर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. बेहोशी की हालत में पड़े अखिलेश के ऊपर परिजनों की नजर पड़ी तो आनन- फानन में धोरैया अस्पताल ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया. अखिलेश की मौत की खबर सुन मृतक की मां का रो- रोकर बुरा हाल है. धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि परिजन ने कोई सूचना नहीं दी है. सुचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है