बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोताडीह गांव में छत से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार सोताडीह गांव निवासी पप्पू सिंह अपने छत पर चढ़कर प्लास्टिक बिछा रहा था. इसी दौरान वे असंतुलित होकर नीचे गिरकर जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज कर रहे है चिकित्सक ने बताया कि युवक का पैर टूट गया है. 2.13 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग ने महेशाडीह गांव के समीप से बाइक सवार एक युवक को 13 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर बाइक सवार दोमुहान निवासी लालू दास को 13 लीटर शराब साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है