जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकापात्थर गांव निवासी भैरो तुरी का बड़ा पुत्र लिलो तुरी गुरुवार से लापता है. वह असमबोनी गांव स्थित अपने दोस्त के घर गया था. पैदल वापस लौटने के क्रम में वह अचानक लापता हो गया है. लापता युवक के भाई भोला तुरी ने बताया कि लीलो तुरी अपना मवेश चराने का काम करता है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी के बहकावे में आकर वह कहीं चला गया है. भाई भोला तुरी ने रविवार को जयपुर थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है