बौंसी. बौंसी पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गांव में दहशत फैला रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 112 नंबर पर डायल कर किसी ने इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार सिंह दलबल के साथ ड़हुआ गांव पहुंचे. जहां गांव के मोइन अंसारी के पुत्र आरिफ अंसारी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरिफ अंसारी गांव में दहशत फैलाने के लिए देशी हथियार लेकर घूम रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है