बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की प्रियंका कुमारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति विशाल झा एवं मंजू देवी के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि 2016 में मेरी शादी विशाल झा के साथ हुई थी. इसके बाद हम लोग फरीदाबाद में रहने लगे लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद मेरे पति मारपीट कर तंग तबाह एवं परेशान करने लगे. जिसके कारण मैं अपना ससुराल राजपुर आकर कस्तूरबा विद्यालय में ज्वाइन कर ली तथा बच्चों को पढ़ने लगी. जब मैं विद्यालय से घर जाती थी तो मेरे पति मुझे बिना वजह गाली-गलौज वह मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते थे. इससे परेशान होकर अपने रिश्तेदार एवं गांव समाज के लोगों से आप बीती तथा समस्या का समाधान के लिए पंचायती करना चाहा. जिसपर मेरे पति द्वारा मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार मुझे जान से करने का प्रयास किया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है