फुल्लीडुमर. विगत 24 मई की आधी रात खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस की गठित टीम के द्वारा रामसरैया चौक के समीप नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर सिंह ने बताया कि लंबा मैदान गांव निवासी कंचना देवी पति पप्पू यादव की हत्या गत छह दिन पूर्व हुई थी. घटना के बाद मृतका की पुत्री काजल कुमारी के लिखित आवेदन पर खेसर थाना में शंभुगंज थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी राजरंजन कुमार पिता कमलेश्वरी राणा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ बेलहर के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुये कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को रामसरैया चौक के समीप गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आगे बताया कि मृतक महिला के द्वारा एक लाख रुपये लेन-देन को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. पुलिस टीम में तकनीकी शाखा प्रभारी राजेश कुमार, खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण, पुअनि रविंद्र कुमार यादव, सअनि राजीव रंजन कुमार, सिपाही विजय कुमार, प्रशांत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार व प्रीतम कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है