जांच में एक कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस व 15 खोखे हुए बरामद
पंजवारा.
बाराहाट थाना क्षेत्र के अरकट्टा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर एक कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस व 15 बंदूक के खोखे बरामद किया. इस दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में गांव के मो. निजामुद्दीन पिता साजिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूचना पर आरोपी के घर के पास पहुंची तो आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड कर पकड़ा. इस दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा कमर में खोसा हुआ पाया गया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गयी. घर की तलाशी के दौरान पांच जिंदा कारतूस एवं 15 बंदूक के खोखे भी बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे थाना लाया. कार्रवाई के दौरान टेक्निकल सेल के महेश कुमार, थानाध्यक्ष दीपक पासवान, प्रभारी थाना प्रभारी राजू ठाकुर, पुलिस पदाधिकारी परमहंस यादव, सिपाही प्रशांत कुमार, कमलेश कुमार, पवन कुमार एवं जितेंद्र कुमार मौजूद.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है