चांदन. थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के हेंठचान्दन गांव के समीप पॉल्ट्री फॉर्म संचालक देवघर के पूरनदहा मुहल्ला निवासी प्रशांत कुमार पिता अरुण कुमार के साथ बेवजह मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. साथ ही बीच-बचाव करने पहुंचे जख्मी के पिता व उसके भाई के साथ भी मारपीट करने व सोने की चेन, पर्स सहित 45 सौ नकदी लूट लेने के मामले में जख्मी प्रशांत कुमार के पिता अरुण कुमार के आवेदन पर रघुनाथ मंडल सहित कुल 7 नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है