चांदन.
चांदन थाना क्षेत्र की कोरिया पंचायत के गोड़ियारी गांव में विवादित जमीन पर अंचल कार्यालय से रोक के बावजूद जबरन निर्माण कार्य करने के लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन रही है. पीड़ित अनिल यादव द्वारा निर्माण कार्य कर रोक लगाये जाने को लेकर डीएम व चांदन सीओ को आवेदन देकर मामले की जांच व समुचित कार्रवाई की मांग की है. सीओ रविकांत कुमार ने बताया कि उक्त मामला न्यायालय में लंबित रहने पर निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी है. विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है