चांदन. चांदन बाजार निवासी श्वेता देवी ने भारतीय स्टेट बैंक चांदन शाखा पर उनके खाते से बिना अनुमति 13 हजार रुपये की कटौती कर जीविका समूह के खाते में ट्रांसफर किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने गत मंगलवार को चांदन थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदिका श्वेता देवी ने बताया कि 3 जून 2025 को उनके निजी खाते से 13,000 रुपये बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के काटकर जीविका के खाते में भेज दिया गया, जबकि उन्होंने कभी किसी प्रकार का कर्ज नहीं लेने की बात कही है. इधर चांदन थानाध्यक्ष ने एसबीआई शाखा प्रबंधक से संपर्क किया. बैंक प्रबंधक ने प्राथमिक जांच के बाद एक सप्ताह का समय मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है