कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी विमलेश सिंह ने शनिवार को थाना में लिखित आवेदन दी है. जिसमें कुछ लोगों द्वारा घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करने व हत्या करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि पुलिस को सूचना देने पर सभी आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस द्वारा पीछा करने पर एक बाइक भी छोडकर सभी भागे हैं. उक्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है