21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडीएम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन स्थित अंचल कार्यालय का राजस्व विभाग के एडीएम अजीत कुमार ने बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया.

बेलहर. प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन स्थित अंचल कार्यालय का राजस्व विभाग के एडीएम अजीत कुमार ने बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अंचल के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही साथ आंचल कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं सीओ के साथ परिमार्जन प्लस, दाखिल खारिज के साथ-साथ अतिक्रमण बाद आदि का बारीकी से जांच किया. जांच के क्रम में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तथा किसान एवं रैयतों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का ससमय दिए जाने में कुछ कमियां पाई गई. जिस पर राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं बेवजह रैयत एवं किसानों को किसी भी काम के लिए परेशान किए जाने की शिकायत पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गयी. इस मौके पर उन्होंने बेलहर पंचायत सरकार भवन की भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र पर हो रही विरोध का भी अंचलाधिकारी को मामले में जांच कर नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अभय कुमार के अलावे सीओ शशिकांत शुक्ला, अंचल निरीक्षक लक्ष्मी नारायण दास के अलावे सभी राज्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel