अमरपुर.
क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत मादाचक गांव में सोमवार को अतिक्रमण कर बनाये गये करीब दो दर्जन मकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया. इस दौरान तनाव को देखते हुये बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे. कार्रवाई के दौरान सीओ रजनी कुमारी, सीआई राजेश कुमार झा, दारोगा बबलू कुमार, राजस्व कर्मी भी जमे रहे. सीओ के निर्देश पर गांव के रंजन कुमार, सुनील पंडित, भोला पंडित, डबलू साह, उपेंद्र यादव, रामविलास साह, देवधर यादव, वासुदेव ठाकुर, भुपेंद्र यादव, कपिल यादव, रामतरण पंडित, घोल्टी साह, योगेंद्र साह, कांति साह, विरेंद्र साह, मंजू देवी, निरंजन साह, दिनेश पंडित, विजय पंडित, परमानंद पंडित, नकूल रजक, भुटन पंडित व कार्तिक पंडित के मकान व झोपड़ी को जमींदोज कर अतिक्रमित भूमि को खाली करा लिया गया. सीओ ने बताया कि गांव के ही भोला पंडित ने सरकारी भूमि का कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाते हुए पटना उच्च न्यायालय में एक वाद दायर किया था. दायर वाद के आलोक में उन्हें उक्त भूमि की जांच कर रिपोर्ट का मांग किया गया. जांच के दौरान उक्त सभी मकान सरकारी बांध पर बना था. जिसकी रिपोर्ट पटना उच्च न्यायालय भेजा गया. रिपोर्ट के अनुसार उक्त सरकारी भूमि को अविलंब खाली करा देने की निर्देश प्राप्त हुआ. सीओ ने बताया कि उन्होंने तीन बार अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि खाली कर देने का नोटिस निर्गत किया. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि को खाली नहीं किया. अंततः सोमवार को जेसीबी की मदद से सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है