चांदन सीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से चलाया अभियान चांदन. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कांवर यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसको लेकर सोमवार को कांवरिया पथ में अतिक्रमण के विरूद्ध प्रशासनिक बुलडोजर चला. चांदन सीओ रविकांत कुमार सिंह व पुअनि धर्मेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कावरिया पथ में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गोड़ियारी नदी में सरकारी जमीन पर अनाधिकृत रूप से बनाये दुकान पर बुलडोजर चला कर उसे हटवाया. साथ ही हड़खार, गोड़ियारी, हरकट्टा मोड़ व पटनियां धर्मशाला के आसपास दुकान लगाकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अपनी अपनी दुकानें हटा लेने का सख्त निर्देश दिया. उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अल्टीमेटम भी दिया. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी के अलावे महिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है