-देवघर में पोस्टमार्टम के बाद जयपुर लाया गया मृतक का शवफोटो 18 बीएएन 105 दहाड़ मारती मां जयपुर. जयपुर बाजार निवासी रामचंद्र साह के 45वर्षीय पुत्र सह व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता ने पत्नी से हुए विवाद के बाद शनिवार की देर रात्रि घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर मृत व्यवसायी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी रेशमी देवी, पुत्री रिया कुमारी व पुत्र मोहित कुमार सहित अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि मनोज कुमार गुप्ता घर की छत पर स्थित अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद जब पत्नी छत पर गयी, तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है. खिड़की से झांकने पर फांसी के फंदे पर पति को लटकते देख दहाड मारकर चिल्लाने लगी. शोर सुनकर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने दरवाजा तोडकर व्यवसायी को अचेता अवस्था में सदर अस्पताल देवघर ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे. देवघर में पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम शव जयपुर पहुंचा. अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि को लेकर लोगों की भीड़ जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है