धोरैया. प्रखंड सभागार धोरैया में शनिवार को प्रशिक्षु बीडीओ रश्मि भारती के प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में धोरैया प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ अरविंद कुमार, मनरेगा पीओ अजय कुमार, बीपीआरओ अनुपम अनुराग, बीईओ आमोद कुमार आदि मौजूद रहे. इस मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ को प्रखंड प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा बुके देकर भावपूर्ण विदाई दी गयी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान इनके चार माह का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा. वहीं उपस्थित पदाधिकारीयों ने कहा कि यें जहां भी जाएं, स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें. सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं प्रशिक्षु बीडीओ ने कहा कि यहां से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. धोरैया के लोग बहुत अच्छे हैं. प्रशिक्षण अवधि के दौरान काफी सुखद अनुभूति हुई. वहीं प्रखंड नाजीर सह उच्च वर्गीय लिपिक शैलेंद्र कुमार के स्थानांतरण पर उन्हें भी भावभीनी विदाई दी गयी. कहा कि इनका स्वभाव काफी मिलनसार रहा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि मंतलाल चौहान सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है