पंजवारा. थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक दर्दनाक घटना में प्रेम विवाह के तीन दिन बाद युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी, वहीं गम में डूबी महिला ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद दोनों के शव का अंतिम संस्कार अलग-अलग स्थानों पर कर दिया गया. मामले को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना बाराहाट प्रखंड के नगरी और नया नगरी गांव की है. जानकारी के मुताबिक नगरी गांव निवासी कौशल किशोर मंडल की पत्नी रूपा देवी (तीन बच्चों की मां) का नया नगरी गांव निवासी अपने चचेरे देवर अमित कुमार से प्रेम संबंध था. दोनों ने तीन दिन पहले देवघर जाकर शादी की थी, लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही अमित की तबीयत बिगड़ गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव लेकर लौटते समय रूपा देवी पंजवारा बाजार में रुकी और वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम भागलपुर के मायागंज अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. अमित का अंतिम संस्कार नया नगरी में और रूपा देवी का दाह संस्कार शुक्रवार रात भागलपुर के बरारी घाट पर किया गया. इस घटना के बाद मृतक अमित के पिता और भाई ने पंजवारा थाना में अलग-अलग आवेदन देकर रूपा देवी, उसके पहले पति, मायके वालों और अन्य सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता मांगन मंडल ने आरोप लगाया है कि महिला के मायके गोड्डा के बिसाहा गांव में अमित की उसके ससुराल पक्ष द्वारा पिटाई की गयी, जिससे घायल हुए अमित का इलाज के दौरान मौत हो गयी. रूपा देवी के निधन के बाद उसके तीनों बच्चे मुन्ना (9), गुड़िया (7) और दीपिका (5) मां को याद कर बेसुध हैं. महिला घर से भागते समय छोटी बेटी को साथ ले गयी थी, लेकिन बाद में उसे भी मायके में छोड़ दिया था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से हत्या के आरोप संबंधी आवेदन मिला है, जबकि महिला के परिजन की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है