विरनौधा पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल आयोजित
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के विरनौधा पंचायत में शनिवार को पंचायत कृषि कार्यालय विरनौधा द्वारा सामुदायिक भवन कमरडीह गांव में शारदीय (खरीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंसस बसंती देवी ने की. चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित कृषि समन्वयक रुपेश कुमार, एटीएम सुमीत कुमार, किसान सलाहकार विवेकानंद विवेक द्वारा किसानों को खरीफ मौसम में धान की नर्सरी तैयार करने, बीज उपचार करने, सही उर्वरक प्रबंधन करने, वर्मीकम्पोस्ट का प्रयोग करने, हरी खाद, जीवामृत पंचगन्थ बनाने सहित अन्य तरीके बताये गये. वहीं किसानों को ऐग्रीस्टेक परियोजना के तहत किसान रजिस्ट्री आईडी के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया, जिससे आने वाले समय में किसानों को कृषि सहायता मिलने में कोई परेशानी नहीं हो. इस मौके पर किसान योगेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार, सिकंदर प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, अमरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, विपीन प्रसाद सिंह, गणेश मंडल, नरेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है