चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के तुर्की गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय तुर्की के नया भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए की लागत से बन रहे विद्यालय भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. भवन निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री घटिया स्तर की है. जो भविष्य में बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ग्रामीण पप्पु दास, प्रमोद दास, कार्तीक दास, विदेशी दास, शंकर दास, अंचना देवी, सुनिता देवी, सविता देवी,अनिता देवी सहित दर्जनों महिला-पुरुषों ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण के पास प्राक्कलन राशि का बोर्ड नहीं लगाया है. लोग संवेदक का नाम तक नहीं जानते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने किा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है