-स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, भेजा पत्र अमरपुर. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रीता साहा की पहल पर अब अमरपुर रेफरल अस्पताल के कायाकल्प का रास्ता साफ होता दिख रहा है. विगत 5 जून को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बांका दौरे के दौरान अमरपुर में मुख्य पार्षद ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्य पार्षद ने मंत्री का ध्यान रेफरल अस्पताल की ओर आकृष्ट कराया था. मौके पर मुख्य पार्षद ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल भवन का पुनर्निर्माण, इसे सौ शैय्या अस्पताल में उत्क्रमित करने, सीटी स्कैन व एमआरआई जैसी अत्याधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों की निर्बाध आपूर्ति एवं प्रखंड में पांच नये स्वास्थ्य उप केंद्रों की स्थापना की मांग की थी. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश देते हुए इसकी सूचना एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से मुख्य पार्षद को प्रदान की है. मुख्य पार्षद ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों में कार्य के प्रति जुनून हो, तो विकास की धारा को कोई रोक नहीं सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है