बांका. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 2 लाख 36 हजार 101 पेंशनधारियों को 25 करोड़ 97 लाख 11 हजार 100 रुपये पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेज दी गयी है. इसको लेकर टाउन हॉल में खेल मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को संबोधित भी किया गया. मौके पर बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंम्ब्रम, डीएम नवदीप शुक्ला, डीटीओ सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. हालांकि यह कार्यक्रम राज्य भर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. और सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों को संबोधित भी किया, जिसे जिले भर में सभी लाभुकों और जनप्रतिनिधियों ने लाइव देखा और सुना. सीएम ने कहा कि जून 2025 से वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारियों को दी जाने वाली पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जिससे लाखों लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा. यह कदम सामाजिक न्याय और बुजुर्गों की गरिमा को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. बांका के कार्यक्रम में खेल मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने लाभुकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी है. और पेंशन में तीन गुना वृद्धि करते हुए गरीबों की आर्थिक स्थिति को मजबूती दी गयी है. इस दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश को सभी के सामने पढ़ कर सुनाया. मंत्री ने संदेश में कहा कि बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है. इसका लाभ राज्य के एक करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों को होगा. इस मौके पर उप सभापति डॉ विनिता प्रसाद, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई सह नोडल पदाधिकारी अभय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
जिले के पेंशनधारियों का योजनावार विवरण
योजना का नाम लाभुकों की संख्या
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 64,482इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 11,705इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना 1,852लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 19,214बिहार निःशक्तता पेंशन योजना 16,546मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 1,22,302कुल पेंशनधारी 2,36,101डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है