पंजवारा. खिड्डी गांव निवासी 65 वर्षीय अरुण कुमार सिंह के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार, किसी पारिवारिक विवाद के चलते वे बिना किसी को बताये घर से निकल गये परिजन जब लंबे समय तक उनका कोई पता नहीं लगा सके तो उन्होंने बाराहाट थाना में इसकी सूचना दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है