बांका/रजौन. भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव के समीप से रजौन पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. मृतक युवक की उम्र करीब 43 वर्ष आंकी जा रही है. ग्रामीणों ने युवक का शव भागलपुर मंदारहिल रेलखंड के समीप रहने की सूचना सोमवार को रजौन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रजौन थाना के अवर निरीक्षक चिरंजीवी लाल तिरिया व संजय प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया किसी ट्रेन से कटकर घटित होने जैसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि शव के पहचान होने तक शव को बांका सदर अस्पताल परिसर में ही रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है