अमरपुर. थाना क्षेत्र के तेतरिया किसनपुर गांव में पिता की डांट से नाराज 18 वर्षीय युवती ने जहर खा लिया, जिसके बाद युवती की स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने गंभीर स्थिति में आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया, जहां डॉ ज्योति भारती ने किसनपुर गांव निवासी कबीर यादव की पुत्री जुली कुमारी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. युवती के परिजनों ने बताया कि गत मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर युवती को उनके पिता ने डांट-फटकार लगायी थी, जिससे गुस्से में आकर युवती ने घर में रखी फसलों में डालने वाली कीटनाशक दवाई खा ली. युवती की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है