बांका.
शहर के टाउन हॉल में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर 233 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों में 166 को डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र दिया. मौके पर डीएम ने पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराध को नियंत्रित करने में आपलोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाया. कहा कि पुलिस कर्मियों को जनता के साथ विनम्रता और सम्मान से पेश आना चाहिए. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में गश्ती के साथ अवैध गतिविधियों पर भी नजर रखनी है. अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने पुलिस कर्मियों को यह भी कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ अपने स्वास्थ्य भी पर ध्यान रखना है. पुलिस लाइन से मिली जानकारी के अनुसार 233 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने जिले में योगदान दिया है. जिसमें 166 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने अपना चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात का सत्यापन कराया है. जबकि अन्य ने अपना नहीं कराया है. सत्यापन के बाद बचे पुलिसकर्मी को भी नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ बिपिन बिहारी, यातायात डीएसपी निरज कुमार, लाइन डीएसपी कृष्ण प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, यातायात के प्रमोद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है