पंजवारा. बाराहाट मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक आभूषण कारोबारी के घर देर रात पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर नकदी सहित सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपया बतायी जा रही है. घटना के बाद से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात करीब 2 बजे की बतायी जा रही है. स्वर्ण व्यवसायी ओम प्रकाश चौधरी के घर 5 हथियारबंद अपराधी दीवाल फांद कर घर में घुस गये. बताया जा रहा है कि पांचों अपराधियों ने घर की तिजोरी को तोड़ते हुए उसमें रखे नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर वहां से फरार हो गये. जब चोर वहां से भाग रहे थे तो घर के लोग जग गये. उन्होंने सभी का पीछा किया. इसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से चोरों ने दो राउंड हवा में फायरिंग भी की. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली लोगों का हुजूम पीड़ित के घर पर उमड पड़ा. देखते ही देखते बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. प्रशासन की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष महेश कुमार ने मामले की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद एसपी उपेंद्रनाथ शर्मा, एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बौंसी सर्किल के इंस्पेक्टर राज रतन सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. एसपी के पूछताछ में ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि वह लोग नियमित क्रिया करके भोजन आदि कर रात्रि में सोने गये थे. इसी दौरान जब घर में कुछ गिरने की आवाज हुई तो घर के सदस्य जग गये और उन्होंने देखा कि जिस घर में आभूषण आदि रखने के लिए तिजोरी बनी हुई थी. वह खुला हुआ था उन्होंने देखा कुछ आदमी घर से निकलकर भाग रहे हैं. जिसका पीछा किया गया तो उन्होंने हवा में फायरिंग की. जिसके बाद वह वापस लौट गये.
डेढ़ साल पहले भाई के घर में भी हो चुकी है बड़ी लूट
सोने चांदी के आभूषण के बदले पैसे के लेनदेन के कारोबार से जुड़े कारोबारी ओम प्रकाश चौधरी के भाई रमेश चौधरी के घर भी पिछले डेढ़ साल पूर्व लूटेरा ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस वक्त लूट के बाद बाजार में जो चर्चा हो रही थी, उसमें तकरीबन 60 से 70 लाख रुपए की जेवरात व नकदी के लूटे जाने की बात सामने आ रही थी. हालांकि इस मामले में कारोबारी रमेश चौधरी के द्वारा 200 ग्राम चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण के लूट की बात बताकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि इस मामले में अब तक इतना समय बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. बीती देर रात जब चोरी की बड़ी घटना हुई तो लोगों के मन मस्तिष्क पर पूर्व के लूट की घटना ताजा हो गयी है. अब देखना होगा की लूट की इस वारदात में ऊंट किस करवट बैठता है.इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसएफएल व टेक्निकल सेल की टीम ने घटनास्थल का किया दौरा
बाराहाट मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बीती देर रात हुए एक भीषण लूट के मामले को लेकर पीड़ित ओम प्रकाश चौधरी के घर में बौसी सर्किल के इंस्पेक्टर राज रतन सिंह के नेतृत्व में एसएफएल की टीम के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने भी जांच पड़ताल की. जांच टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने घर के सदस्यों से पूछताछ की. साथ ही जिस घर में तिजोरी होने की बात बताई जा रही थी टीम के सदस्यों ने वहां बारीकी से जांच पड़ताल की. इधर-देर शाम तक पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.कहते हैं एसपी
बाराहाट मुख्य बाजार स्थित एक घर में चोरी की घटना हुई है. जिसमें तकरीबन 75 लाख रुपए की सोने व चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी होने की बात पीड़ित पक्ष के द्वारा बतायी जा रही है. मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.
उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बांका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है