22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्पित ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बाजी मार जिले का बढ़ाया मान

नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी बासुकी गांय का पुत्र अर्पित कुमार ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय स्तर के शतरंज प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली.

अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी बासुकी गांय का पुत्र अर्पित कुमार ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय स्तर के शतरंज प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली. अर्पित की सफलता पर रविवार को उनके पैतृक आवास अमरपुर वार्ड नंबर नौ में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर उपस्थित होकर अर्पित को अंग वस्त्र, शील्ड व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया. मौके पर डॉ शेखर ने कहा कि कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… वाली कहावत को अर्पित ने सिद्ध कर दिया. आगे उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर अर्पित ने ना सिर्फ अमरपुर बल्कि बांका जिला का भी नाम बिहार में रौशन किया है. उन्होंने कहा अर्पित जैसे होनहार खिलाड़ी हमारी अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी. उनकी यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी बौद्धिक खेलों की ओर आकर्षित करेगी. समारोह के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियो, समाजसेवियों तथा युवा वर्ग के लोगों ने भी अर्पित को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अर्पित के पिता बासुकी गांय ने भावुक स्वर में कहा कि उन्होंने हमेशा अपने पुत्र को सकारात्मक सोच और मेहनत के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है. आज उसकी इस सफलता से पूरे परिवार को उनपर गर्व है. समारोह के दौरान खेलो भारत, बढ़ो भारत के जयकारा के साथ मौजूद लोगों ने अर्पित का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी वह देश तथा क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel