23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटारी से जानलेवा हमला कर उड़ा दी हाथ की पांचों उंगलियां

-घटना के दौरान चीख सुनकर पहुंची गश्ती दल, तो बच गयी जान

-घटना के दौरान चीख सुनकर पहुंची गश्ती दल, तो बच गयी जान प्रतिनिधि, कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव में जमीन विवाद में घात लगाए गोतिया के सदस्यों द्वारा धारदार कटारी से किए गए जानलेवा हमले में विपक्षी के एक हाथ की पांचों उंगलियां उड़ा दी. घटना के दौरान जान मारने की योजना थी, लेकिन जख्मी की चीख सुनकर घटनास्थल पर पहुंची थाना की गश्ती दल से उसकी जान बच सकी. आनन-फानन में जख्मी विनोद साह पिता कारू साह ग्राम धरहरा को लहुलूहान हालत में पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिसकी पहचान गणेश साह उर्फ बड़कू साह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में जख्मी विनोद साह के पिता कारू साह ने आनंदपुर थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर गोतिया से पुराना विवाद चल रहा था. शुक्रवार की अहले सुबह उसका पुत्र विनोद साह झाड़ी में शौच के लिए गया था. तभी गोतिया के लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस क्रम में एक हाथ के पांचों अंगुलियां काट कर अलग कर दी. घटना के संबंध में थाना में गणेश साह उर्फ बड़कू साह, सूरज साह, विष्णु साह, महेश साह, ननकी देवी, सितविया देवी, मंगल साह, हरखू साह सहित ग्यारह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मौके से गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त गणेश साह उर्फ बड़कू साह से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर रेफरल अस्पताल कटोरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी विनोद साह को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जख्मी का देवघर के कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel