22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के लिए किया जागरूक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के लिए किया जागरूक

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजापुर पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय राजपुर परिसर में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर बांका द्वारा सखी वार्ता से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिका को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास निगम बांका के जिला परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि महिलाओं/बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित है, जिसके तहत जिला मुख्यालय समाहरणालय परिसर के पास सखी वन स्टाॅप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय संंचालित है. जिसमें महिलाओं बालिकाओं के सभी समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे किया जाता है. जहां कोई भी महिला एवं बालिका आवश्यकतानुसार अपनी एवं अपने संपर्क के किसी भी साथी एवं परिजन की समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. इसके लिए वन स्टाॅप सेंटर के मोबाइल नंबर 9771468004 एवं महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर 181 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही बाल विवाह नहीं करने एवं दहेज का विरोध करने के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि लगातार लड़कियों की घटते संख्या को बढाने एवं उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना चलाया जा रहा है. अतः बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेवारी हम सबों की संयुक्त रूप से है. इसी क्रम में बेटियों के शिक्षा, सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए शपथ भी लिया गया. इस अवसर पर बेटियों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजपुर परिसर में उपस्थित बालिकाओं के नाम पौधारोपण किया गया. इस मौके पर डीपीएम राजीव रंजन, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा, मिशन समन्वयक राज अंकुश, बचपन बचाओ आंदोलन के शंभू कुमार सहित अन्य उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel