27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असाध्य रोगों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा सबसे बेहतर : रंजीत सिंह

गर पंचायत के बौंसी बाजार स्थित पाठक जी बाजार में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया

बौंसी. नगर पंचायत के बौंसी बाजार स्थित पाठक जी बाजार में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची से आये आयुर्वेद के विशेषज्ञ रणजीत सिंह ने इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर चर्चा करते हुए कहा कि बदलते समय में लोगों की जीवन शैली भी बदल गयी है. जिसकी वजह से आज मनुष्य के शरीर में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है. जिसका इलाज एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है. लाखों रुपए खर्च करके भी लोग कई लाइलाज बीमारियों से निजात नहीं पा रहे हैं. आयुर्वेदिक से कई लाइलाज बीमारियों का भी इलाज संभव है. पुष्प गुच्छ देकर उनको माला भी किया गया. कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां स्वस्थ लोगों के लिए भी उपयोगी है .इसके पूर्व कार्यक्रम को आयुर्वेद के जानकार रांची से आये अमृत आलोक ने भी संबोधित किया. कहा कि अभी अमेरिका और चीन जैसे देश आयुर्वेद को ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं. जैविक खेती पर रजनीश गिरापू ने अपनी बातों को रखा. कहा कि अब के समय में खेतों की उर्वरा शक्ति को वापस लाने के लिए ऑर्गेनिक खेती आवश्यक है. इस मौके पर अंचलाधिकारी कुमार रवि, नैंसी, भागलपुर से आए राजेंद्र मुन्ना, रविंद्र सिंह, झारखंड के रत्नोत्तम चौधरी, जीवन मिश्रा, राजकुमार, सुनीता शर्मा, गौतम, मुकेश, कुंदन सिंह, सौरभ कुमार, उत्तम कुमार, सुजाता जायसवाल, कुसुम बाला सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel