चांदन. कन्या मध्य विद्यालय चांदन के सभागार में बाल संसद व मीना मंच का पुनर्गठन 2025-26 सत्र के लिए किया गया. बाल संसद विद्यालय के बच्चों का ऐसा मंच होगा, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा व अपने अधिकारों की बात खुलकर कह सकेंगे. साथ ही वे विद्यालय के प्रबंधन व विकास में भागीदार बन सकेंगे. वे शत-प्रतिशत नामांकन, शत-प्रतिशत ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भी भागीदारी निभायेंगे. इस मौके पर प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है