22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण की चपेट में बनगांव सोहानी डांढ

अतिक्रमण की चपेट में बनगांव सोहानी डांढ

प्रतिनिधि बांका/रजौन रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनगांव सोहानी डांढ पिछले करीब 15 वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में है. स्थिति यह है कि अतिक्रमण की वजह से डांढ की साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इस डांढ से बनगांव, सोहानी, धौनी सहित भूसिया मौजा के करीब ढाई सौ बीघा जमीन की सिंचाई होती है. किसान विद्याधर सिंह, निरंजन प्रसाद सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, कपिल कुमार, प्रीतेश कुमार, गरीब पासवान, परमानंद सिंह, मनोज कुमार, रघुनंदन सिंह, मनोरंजन सिंह, सुबोध मंडल, निवास कुमार आदि का कहना है कि पिछले कई वर्षों से अतिक्रमित डांढ की समस्या को लेकर पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है डांढ की जमीन पर सड़क बना दिए जाने व डांढ किनारे बसे लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण किसानों को सिंचाई की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि डांढ की साफ-सफाई के लिए अगर लोग जाते हैं तो वहां तू तू मैं मैं का सामना करना पड़ता है. डांढ की जमीन इस ओर है या उस ओर इस बात को लेकर अक्सर डांढ किनारे बसे लोगों एवं किसानों के बीच नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न होती है. डांढ किनारे बसे लोगों का कहना है कि पैमाइश करा कर ही डांढ की खुदाई करें इधर किसान पैमाइश की प्रत्याशा में टकटकी लगाए हुए हैं. जबकि किसानों का कहना है कि पैमाइश के लिए अंचलाधिकारी रजौन को आवेदन दिया हुआ है. अंचल अमीन सहित राजस्व कर्मचारी द्वारा स्थल का भी निरीक्षण किया गया है बावजूद इसके आज तक पैमाइश नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel