पंजवारा. केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में बुधवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर पंजवारा क्षेत्र में भी देखने को मिला. हड़ताल के समर्थन में केनरा बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों बैंकों में सामान्य बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं. बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए बैंक परिसर के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ तख्तियां व मांग पत्र थे. उन्होंने सरकार से श्रमिकों के हित में नीतियों को लागू करने की मांग की. हड़ताल में शामिल कर्मियों में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार, अधिकारी तन्मय बसक, आरती मुर्मू, सोनम सिंह, कुणाल गौतम, वहीं बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर आलोक कुमार भारती, बैंक अधिकारी विनीत कुमार लाल, कुणाल कुमार, आलोक कुमार टोनी सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है